उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत

डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत रविवार दोपहर को हरिद्वार-डोईवाला रोड पर बस ने स्कूटी को पीछे से मारी टक्कर, जिसमें गंभीर रूप घायल से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

etv bharat
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त स्कूटी

By

Published : Feb 17, 2020, 1:22 PM IST

डोईवाला: नगर में हरिद्वार से डोईवाला की ओर जा रही स्कूटी को बस ने पीछे से टक्कर मारी टक्कर दी. जिसमें स्कूटी सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस द्वारा लोगों की मदद से हिमालय हॉस्पिटल जॉलीग्रांट भेजा गया. जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल जयदेव नोटियाल पुत्र रामेश्वर नोटियाल की मृत्यु हो गई. वहीं दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति का इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार दोपहर के समय हरिद्वार रोड पर बसंत ढाबे के पास डोईवाला की ओर जा रहे स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को परिवहन निगम की बस ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी सवार दीपक चंद्र कुमाई पुत्र स्वर्गीय अब्बल कुमाई निवासी भानियावाला और जयदेव नोटियाल पुत्र रामेश्वर नोटियाल निवासी भानियावाला गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए हिमालयन हॉस्पिटल भिजवाया गया.

ये भी पढ़ें:मसूरीः अनियंत्रित होकर पलटी मारुति वैन, दो घायल

वहीं इलाज के दौरान जयदेव नोटियाल की मौत हो गई और दीपक चंद्र कुमाई का इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details