ऋषिकेश: रुद्रप्रयाग से वापस लौट रही एक कार मालखुंटी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी मिली है कि दिल्ली की कार सवारी छोड़कर रुद्रप्रयाग से वापस आ रही थी. इस दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई और कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.