उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: डॉक्टरों ने मरीज को दिया जीवनदान, जानिए कैसे

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त एक मरीज को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के डॉक्टरों ने जीवनदान दिया है.

Doiwala
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में मिला व्यक्ति को नया जीवनदान

By

Published : Jun 14, 2020, 10:49 PM IST

देहरादून: डोईवाला स्थित हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में डॉक्टरों ने एक मरीज को जीवन दिया है. 32 साल का मरीज किडनी खराब होने के साथ एचआईवी से भी ग्रसित था. इन सब बीमारियों के बावजूद डॉक्टरों की टीम ने मरीज का सफल इलाज कर उसे जीवनदान दिया है.

हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ शहबाज अहमद ने बताया कि देहरादून का एक मरीज पेट दर्द और उल्टी की समस्या लेकर पहुंचा था, प्राथमिक जांच करवाने पर पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब है और मरीज एचआईवी पॉजिटिव भी हैं.

पढ़े-टिहरीः गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत

डॉक्टर अहमद ने बताया की मरीज के एचआईवी संक्रमित होने के कारण उसके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो गई थी. जिसके चलते मरीज की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने मरीज की डायलिसिस कर उसकी जान बचाई. वहीं, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट बोर्ड के सदस्य विजय धस्माना ने बताया कि हॉस्पिटल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के जरिए हमारे डॉक्टरों ने मरीज को नया जीवनदान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details