ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. संक्रमित व्यक्ति देहरादून का रहने वाला है.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में सैंपलिंग में देहरादून के एक 65 साल के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि शिमला बाईपास रोड का एक व्यक्ति बीती चार जुलाई को एम्स की कोविड स्क्रीनिंंग ओपीडी में सीने में दर्द की शिकायत लेकर आया था. डॉक्टरों ने व्यक्ति का कोरोना सैंपल लेकर एम्स के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया था.