उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Dehradun Incident News

राजपुर रोड पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई,जिसके बाद कोरोनेशन अस्पताल इलाज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Dehradun
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

By

Published : Dec 4, 2020, 10:26 PM IST

देहरादून: राजपुर रोड पर सड़क पार करते हुए एक स्कूटी सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति टिहरी गढ़वाल से गुरुवार को देहरादून में खरीदारी करने आया हुआ था. मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

गौर हो कि मालचंद निवासी टिहरी गढ़वाल ने शिकायत दर्ज कहा कि उसका भाई 45 वर्षीय सुमन सिंह खरीदारी करने के लिए देहरादून आया था. गुरुवार रात को उमंग साड़ी शोरूम राजपुर रोड पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार स्कूटी चालक विक्की श्रीवास्तव ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई, जिसके बाद कोरोनेशन अस्पताल इलाज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-लक्सर: फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में अब SIT जांच की सिफारिश

थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी विक्की श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details