उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः तीन वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत 7 घायल - ऋषिकेश सड़क हादसे में एक की मौत

रायवाला के सत्यनारायण मंदिर के पास तीन गाड़ियों की आपसी भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident in rishikesh

By

Published : Oct 4, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 9:29 PM IST

ऋषिकेशः राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर रायवाला के सत्यनारायण मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल ऋषिकेश एम्स पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है.

ऋषिकेश में तीन वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत.

जानकारी के मुताबिक, रायवाला के सत्यनारायण मंदिर के पास तीन गाड़ियों की आपसी भिड़ंत हो गई. जिसमें ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रही कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही अन्य वाहनों में भी बैठे 5 लोग भी हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंःशिक्षक ने छात्राओं के साथ की अश्लील हरकत, DM ऑफिस पर परिजनों ने किया प्रदर्शन

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को एम्स पहुंचाया. जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश में फोटोग्राफी की बुकिंग पर आए तीन लोग फोटोग्राफी करने के बाद अपनी कार से वापस जा रहे थे. तभी वो हादसे का शिकार हो गए.

रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हादसे में जसवीर सिंह (48) की मौत हो गई. वो लक्सर का रहने वाला था. जबकि, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा है. घायलों का नाम इरफान, भोला, विक्की, नरेश, मीरा देवी, सादिक और सलीम है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details