देहरादून: रायपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार यूटिलिटी वाहन 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई, वाहन में दो लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जबकि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर मार्ग पर दुबड़ा गांव के समीप एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK07 CA6376 अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.