देहरादून:थाना रायपुर के अंतर्गत आज सुबह सुमन पुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के दोस्त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. जिसके चलते आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित किया जा चुका है.
पुलिस ने बताया फांसी लगाने वाले व्यक्ति का नाम विजय सरकार (45) था, जो कि मालू का मांझी पारा, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. विजय मेलों में किताबें बेचने का काम करता था. लॉकडाउन के बाद से ही वह कनक सिनेमा हॉल के पास चाय की दुकान चला रहा था. आज सुबह विजय अपने कमरे के बाहर करीब 6:30 बजे से 7 बजे तक टहल रहा था. उसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.