उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में 86 किलो डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार - विकास नगर में डोडा पोस्त की तस्करी

पुलिस अभी आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. आरोपी के खिलाफ विकास नगर कोतवाली में नशे की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.

सहसपुर थाना पुलिस
सहसपुर थाना पुलिस

By

Published : Dec 25, 2020, 10:23 PM IST

विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन सत्य के तहत 86 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अकरम पुत्र असगर है, जो सहारनपुर जिले के थाना गागलहेड़ी इलाके का रहने वाला है.

पढ़ें-बागेश्वर: दो लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून एसएसपी के निर्देश पर जिले में इन दिनों नशे के खिलाफ ऑपरेशन सत्य के तहत अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन सत्य के लिए सहसपुर थाना पुलिस के धर्मावाला चौकी प्रभारी दीपक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. शुक्रवार को टीम ने दरार इट चेक पोस्ट के पास एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका. जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 86 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ.

सहसपुर थाना के एसएसआई कुलदीप पंत ने बताया कि डोडा पोस्त की तस्करी के आरोप में अकरम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. अकरम पर पहले भी विकास नगर कोतवाली में कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details