ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से 140 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किये हैं. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.
तीर्थनगरी में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद ऋषिकेश पुलिस द्वारा टीम बनाकर नशे के खिलाफ अभियान चलाए गया. गठित टीम ने मीरा नगर तिराहा के पास अवैध नशे के विरुद्ध चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोककर चेक किया. उसके पास कुल 140 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए.