विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर ध्वैरा मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दंपति में से पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पर कालपी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची.
बता दें कालसी चकराता मोटर मार्ग पर ध्वैरा मोड़ के पास बाइक सवार दंपति अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रेश बैरियर से जा टकराये. जिसमें बाइक सवार दंपति उछल कर गहरी खाई में जा गिरे. इस घटना में महिला सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे झाड़ियों में अटक गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, बाइक सवार पति लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-पंचायती राज में जल्द खुलेगा नौकरियों का पिटारा: सतपाल महाराज