उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में खाई में गिरे बाइक सवार दंपति, एक की मौत, एक घायल - accident in vikasnagar

विकासनगर में बाइक सवार दंपति खाई में गिर गये. इस दुर्घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल महिला को सीएचसी विकासनगर भिजवाया गया है.

one-of-the-bike-riding-couple-died-after-falling-into-a-ditch-in-vikasnagar
विकासनगर में खाई में गिरे बाइक सवार दंपति, एक की मौत

By

Published : Apr 9, 2022, 1:34 PM IST

विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर ध्वैरा मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दंपति में से पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पर कालपी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची.

बता दें कालसी चकराता मोटर मार्ग पर ध्वैरा मोड़ के पास बाइक सवार दंपति अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रेश बैरियर से जा टकराये. जिसमें बाइक सवार दंपति उछल कर गहरी खाई में जा गिरे. इस घटना में महिला सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे झाड़ियों में अटक गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, बाइक सवार पति लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-पंचायती राज में जल्द खुलेगा नौकरियों का पिटारा: सतपाल महाराज

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कालसी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कालसी थाना पुलिस ने एसडीआरएफ चकराता को बुलाया. जिसके बाद शव को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति में नरेंद्र सिंह कालसी ब्लॉक के हयो गांव के निवासी थे. वो आज सुबह अपनी पत्नी को लेकर विकासनगर की ओर जा रहे थे. तभी अचानक ये घटना घट गई.

पढ़ें-रुड़की में कानूनगो 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

थाना अध्यक्ष कालसी अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि घायल महिला को सीएचसी विकासनगर भिजवाया गया है. नरेंद्र सिंह के शव को एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकाला गया. परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details