डोईवाला:राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अब पुराने राशन कार्ड की जगह नए स्मार्ट डिजिटल राशन कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वहीं वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत लाभार्थी किसी भी दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकता है. डोईवाला के खाद्य पूर्ति अधिकारी विवेक शाह ने बताया कि शुक्रवार से डोईवाला में वन नेशन वन राशन कार्ड की शुरुआत की जा रही है.
वहीं, खाद्य आपूर्ति अधिकारी विवेक शाह ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड से लाभार्थियों को कई फायदे होंगे. लाभार्थी इस डिजिटल कार्ड से देश-प्रदेश में किसी भी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है. इसके साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवासी मजदूर भी इसका लाभ उठा सकते हैं.