देहरादून:राज्य में एक और आईएफएस ट्रेनी ऑफिसर को अस्पताल से रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले भी एक आईएफएस को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद कुल 6 मरीज अस्पताल में आइसोलेशन में हैं. जिसमे तीसरे आईएफएस अधिकारी की दूसरी रिपोर्ट का इंतज़ार है.
वहीं, दूसरी तरफ सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने उत्तराखंड में जल्द ही 500 चिकित्सकों की भर्ती करने की बात कही है. जिससे प्रदेश में डॉक्टर की कमी को पूरा किया जा सकेगा. इसके अलावा आम लोगों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीवन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एक माह की छूट देने का फैसला भी लिया है.
पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना का ताजा मामला, अबतक 3 पॉजिटिव, 534 होम क्वॉरेंटाइन
यही नहीं 31 मार्च को समाप्त हो रही प्रदूषण संबंधी मंजूरी को भी बढ़ाए जाने का फैसला मुख्यमंत्री ने लिया है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने निजी अकाउंट से सीएम राहत कोष में 1 लाख रुपए की राशि दी है. जबकि, मुख्यमंत्री विधायक निधि से 15 लाख रुपए की राशि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वीकृत किए हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राज्य सरकार ने कुछ नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग इन नंबर के जरिए अपनी समस्याओं का समाधान कर सकें. सरकार ने लैंडलाइन नंबर 0135-12722100, और व्हाट्सअप नंबर 9997954800 जारी किया है.
इसके अलावा व्यापारियों के लिए भी कुछ निर्देश जारी हुए हैं, इसमें जिलाधिकारी देहरादून ने व्यापारियों को मूल्य सूची अपने प्रतिष्ठानों में चस्पा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही व्यापारियों को आवश्यक वस्तुओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और अनावश्यक भंडारण नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं.