विकासनगर:चकराता त्यूणी मार्ग पर बीते शनिवार रात हुए एक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. हादसे के दौरान गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
बता दें कि शनिवार रात करीब आठ बजे एक बोलरो अनियंत्रित होकर संपर्क मार्ग पर सड़क पर ही पलट गई थी. जिससे वाहन में सवार सात लोग गहरी खाई में गिर गए थे. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि, छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.