उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर हदसा: इलाज के दौरान एक और घायल की मौत, तीन पहुंचा मौत का आंकड़ा - विकास नगर हादसा

शनिवार रात करीब आठ बजे एक बोलरो अनियंत्रित होकर संपर्क मार्ग पर सड़क पर ही पलट गई थी. जिससे वाहन में सवार सात लोग गहरी खाई में गिर गए थे. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं उसके बाद अब दो लोगों की मौत हो गई है.

बोलेरो एक्सिडेंट

By

Published : Oct 29, 2019, 11:15 AM IST

विकासनगर:चकराता त्यूणी मार्ग पर बीते शनिवार रात हुए एक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. हादसे के दौरान गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

बता दें कि शनिवार रात करीब आठ बजे एक बोलरो अनियंत्रित होकर संपर्क मार्ग पर सड़क पर ही पलट गई थी. जिससे वाहन में सवार सात लोग गहरी खाई में गिर गए थे. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि, छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पढ़ें-नशे में धुत कार सवार युवकों ने कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की धुनाई

सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसमें से दो लोगों को हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.

हादसे में देवी सिंह जोशी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि यशपाल ने भी बीच रास्ते में दम तोड़ दिया था. वहीं बीती देर रात किशन की भी मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details