देहरादून: राजधानी के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब मामले में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते ऋषिकेश एम्स में गुरुवार शाम को 63 वर्षीय बुजुर्ग राजू की उपचार के दौरान मौत हो गई. ऐसे में जहरीली शराब कांड मामले में पथरिया पीर स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक 9 लोगों काल के गाल में समा गए हैं, जबकि अधिकारिक पुष्टि में ये आंकड़ा सिर्फ 6 है.
वहीं, मृतक के बेटे विनोद ने बताया कि जहरीली शराब की वजह से उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई है, लेकिन एम्स अस्पताल प्रशासन जबरन उनके मर्जी के खिलाफ मृतक पिता का पोस्टमार्टम कराना चाहता है. वहीं, अस्पताल प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए. दरअसल, त्रिवेंद्र सरकार ने शराब कांड में मरने वालों के लिए मुआवजें देने की घोषणा की है, जिस कारण अस्पताल प्रशासन लगातार पोस्टमार्टम करवाने की बात कह रहा था.