देहरादून: प्रदेश में कोरोना के दो नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने नर्सिंग ऑफिसर और एक अन्य मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. नर्सिंग ऑफिसर एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग से हैं. साथ ही दून महिला अस्पताल में भर्ती आजाद कॉलोनी की महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.
महिला में कोरोना पुष्टि होने का बाद अन्य महिलाओं और बच्चों को अलग-अलग वार्डों में शिफ्ट किया गया. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों लोग अस्पताल में ही हैं इसलिए दोनों का इलाज वहीं चलेगा.