उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः दून अस्पताल में भर्ती महिला कोविड-19 पॉजिटिव - dehradun corona virus latest news

दून महिला अस्पताल में भर्ती आजाद कॉलोनी की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है.

देहरादून में कोरोना के मरीज समाचार, covid-19 positive case in dehradun news
महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि.

By

Published : Apr 26, 2020, 5:42 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के दो नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने नर्सिंग ऑफिसर और एक अन्य मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. नर्सिंग ऑफिसर एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग से हैं. साथ ही दून महिला अस्पताल में भर्ती आजाद कॉलोनी की महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

महिला में कोरोना पुष्टि होने का बाद अन्य महिलाओं और बच्चों को अलग-अलग वार्डों में शिफ्ट किया गया. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों लोग अस्पताल में ही हैं इसलिए दोनों का इलाज वहीं चलेगा.

महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि.

यह भी पढ़ें-एम्स का नर्सिंग स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

साथ ही दोनों के सम्पर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उसके बाद चयनित लोगों के भी टेस्ट किए जाएंगे. बता दें कि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है. संक्रमित हुए 50 लोगों में से 26 ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details