उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नगर निगम का एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील

देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नगर निगम भी इससे अछूता नहीं है. नगर निगम में तैनात सुपरवाइजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

dehraun municipal corporation news
नगर निगम का एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Sep 22, 2020, 4:36 PM IST

देहरादून:राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसका असर सरकारी विभागों में भी देखने को मिल रहा है. नगर निगम कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों में लगातार कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है. इस बार नगर निगम में तैनात सुपरवाइजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम में तैनात सुपरवाइजर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद मंगलवार यानी आज और बुधवार को नगर निगम कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेगा. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और भवन कर जमा करने सहित अन्य कार्य से आने वाले लोगों से अपील की गई है कि मंगलवार यानी आज और बुधवार को नगर निगम कार्यालय में ना आए.

यह भी पढ़ें-मुख्य डाकघर का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 2 दिन बंद रहेगा पोस्ट ऑफिस

बता दें कि सबसे पहले नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद नगर निगम को बंद किया गया था. उसके बाद उप नगर आयुक्त में पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद पूरे नगर निगम को बंद करके सैनिटाइज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details