देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है. आज एक और कोरोना मरीज की मौत के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है. अकेले देहरादून जिले में 10 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में आज 89 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. बताया जा रहा है वह कोरोना संक्रमित थी. महिला सहारनपुर निवासी बताई जा रही है, जो सांस की तकलीफ की वजह से देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हुई थी. बड़ी बात ये है कि ईटीवी भारत के पास मौजूद इस एक्सक्लूसिव जानकारी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छिपाते हुए दिखाई दिए. सीएमओ से लेकर एसीएमओ और कोविड-19 के नोडल अधिकारी तक ने मामले पर बात तक करना मुनासिब नहीं समझा.