उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में दिन-दहाड़े बुजुर्ग से एक लाख की लूट, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी - देहरादून न्यूज

आरोपी की तलाश में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं. हालांकि पुलिस इसे लूट नहीं बल्कि टप्पेबाजे की घटना बता रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देहरादून

By

Published : Oct 21, 2019, 5:47 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपराध पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला राजधानी देहरादून का है. सोमवार को लक्खीबाग पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक बुर्जुग से एक लाख रुपए लूट लिए गए. बदमाश साइकिल पर सवार होकर आया था.

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर की है. आढ़त बाजार में साइकिल सवार युवक ने पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी और उसके बाद रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित बुजुर्ग ने कोतवाली में अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित बैक में इन रुपयों को जमा कराने जा रहा था. तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया.

दिन-दहाड़े बुजुर्ग से एक लाख की लूट

पढ़ें- बागेश्वरः गुलदार के आतंक से निजात के लिए ग्रामीणों का धरना जारी, मनाने पहुंचे अधिकारियों को लौटाया बैरंग

आरोपी की तलाश में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है. हालांकि पुलिस इसे लूट नहीं बल्कि टप्पेबाजे की घटना बता रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस मामले में सीओ सिटी शेखर सुयाल का कहना है कि बुजुर्ग व्यक्ति ने जो जगह बताई है उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस बदमाश की तलाश में चेकिंग अभियान चलाकर धरपकड़ करने में जुटी है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details