देहरादून: आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर 14 व 15 अगस्त को प्रदेशभर में दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. जिसके अंतर्गत सूबे में एक लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई जायेगी. इसके लिये प्रदेशभर में एक हजार वैक्सीनेशन कैंप लगाये जायेंगे. टीकाकरण के इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं.
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में टीकाकरण अभियान सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंवे कहा 'आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में आगामी 14 एवं 15 अगस्त को प्रदेशभर में दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. जिसमें एक लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं.