उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से मजदूर की मौत, एक घायल - देहरादून पुलिस

देहरादून के थाना प्रेम नगर क्षेत्र में भवन निर्माण के दौरान एक दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि, इस घटना में एक मजदूर घायल हो गया.

dehradun
निर्माण के बीच ढह गया दीवार

By

Published : Dec 21, 2020, 8:10 PM IST

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत राघव विहार में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो मजदूर घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे मजदूर का इलाज के बाद घर भेज दिया गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

पढ़ें-बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, एक घायल

राघव विहार के पास गौरव निवासी पण्डितवाड़ी के निर्माणाधीन मकान में काम चल रहा था तभी अचानक से मकान की दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में मजदूर मंजर आलम और अब्दुल गफ्फार आ गए. जिसमें मंजर आलम को गंभीर चोटें आई और दूसरे मजदूर अब्दुल गफ्फार को हल्की चोटें आई. ठेकेदार द्वारा दोनों मजदूरों को इलाज के लिए राजकीय सहित अस्पताल प्रेमनगर लाया गया. जिसमें एक मजदूर मंजर आलम को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे मजदूर अब्दुल गफ्फार को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

इस मामले को लेकर थाना प्रेम नगर प्रभारी अजय रौतेला ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कॉरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया था. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details