देहरादून:थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत कल देर रात धूलकोट तिराहा के पास एक कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवकों से एक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, हादसे के बाद से कंटेनर सवार मौके से फरार हो गया.
बता दें कि विकास नगर निवासीअंशुल शर्मा (19) और सन्नी (18) दोनों अपनी मोटर साइकिल से विकास नगर से कल देर रात देहरादून आ रहे थे. तभी विकास नगर की तरफ जा रहे एक कंटेनर ने धूलकोट तिराहा के पास बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें-सीतावनी जोन बना पर्यटकों की पहली पसंद, 3 माह में 25 हजार से ज्यादा लोग घूमे
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सेलाकुई पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों घायल युवकों को विकास नगर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने अंशुल शर्मा को मृत घोषित किया. वहीं, दूसरे युवक सन्नी की हालत को देखते हुए उसे देहरादून रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें-आज उत्तराखंड पहुंचेगी 92,500 कोरोना वैक्सीन डोज, विशेष विमान से लाया जाएगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट
थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि मृतक अंशुल शर्मा के शव को विकास नगर अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाना सेलाकुई में खड़ा किया गया है. पुलिस द्वारा कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है.