ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. यहां मस्तराम घाट के पास दो बाबाओं में खूनी संघर्ष हो गया. आपसी खूनी संघर्ष में एक बाबा की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने कहा कि दो कुटियाओं के बीच सीमा विवाद को लेकर बाबा रामानंद (55 वर्ष) और बाबा हरभजन दास (70 वर्ष) के बीच विवाद हुआ था.
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में एक बाबा ने दूसरे बाबा को उतारा मौत के घाट उतारा. बताया जा रहा है कि ये संघर्ष एक छोटी की बाउंड्री वॉल के चक्कर में हुआ था. एक बाबा ने दूसरे बाबा पहले लाठी से फिर फांवड़े से मारकर हत्या कर दी.मृतक बाबा का नाम रामानन्द सरस्वती जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है.
पढ़ें-हल्द्वानी में रामलीला की रिहर्सल कर रही किशोरी से छेड़छाड़, प्रशिक्षक पर मुकदमा दर्ज
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक बाबा रामानंद सरस्वती स्वर्गाश्रम की कुटिया नंबर 13 में वर्ष 2001 से रह रहे हैं. जबकि बाबा हरभजन दास शाह वर्ष 2010 से कुटिया नंबर 13 के दूसरे क्षेत्र में रह रहे हैं. दोनों कुटिया के बीच सीमा के विवाद को लेकर कई बार आपसी बहस हुई, जिसका निस्तारण दोनों बाबाओं ने आपस में बैठकर निपटाया. मगर मामला कभी थाने तक नहीं पहुंचा.
बुधवार की सुबह सीमा विवाद को लेकर बाबा रामानंद और बाबा हरभजन दास के बीच फिर से विवाद हुआ. इस दौरान हरभजन दास ने बाबा रामानंद के सिर पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे बाबा रामानंद लहूलुहान हो गए. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बाबा रामानंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस को हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी मौके से बरामद हुआ है.
सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई और जनपद पौड़ी गढ़वाल के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने हत्या को लेकर आसपास में रहने वाले बाबाओं से पूछताछ की. जिसके बाद एडिशनल एसपी के निर्देश पर पुलिस ने हत्यारोपी बाबा हरभजन दास की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी बाबा हरभजन दास को गिरफ्तार कर लिया है.