देहरादून: कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. इसी बीच प्रदेश में दबे पांव स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. चिंता की बात यह है कि स्वाइन फ्लू से आज एक महिला की मौत भी हो गई.
कोरोना के खतरे के बीच दबे पांव स्वाइन फ्लू की दस्तक. एक तरफ स्वास्थ्य महकमे का पूरा ध्यान कोरोना वायरस से बचाव में है. चो वहीं, प्रदेश में लड़ाई का दूसरा मोर्चा स्वाइन फ्लू की तरफ से भी खड़ा हो गया है. सूबे में स्वाइन फ्लू की दस्तक के साथ ही अबतक नौ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. चिंता की बात यह है कि स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत भी हो चुकी है.
पढ़ें- पदोन्नत्ति में आरक्षण मामला: SC-ST समाज में रोष, सरकार का जलाया पुतला
दरअसल, अब तक प्रदेश में 101 स्वाइन फ्लू संभावित मरीज सामने आए हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. राज्य पहले ही कोरोना वायरस को लेकर लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में नए संकट ने महकमे की चिंता को बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य महानिदेशक ने स्वाइन फ्लू के आंकड़ों को जारी करते हुए इसपर नजर रखे जाने की बात कही है. वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को भी कम करने के किये लोगों को जागरूक किया जा रहा है.