उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल - देहरादून हिंदी न्यूज

बीती रात देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Jan 12, 2020, 3:08 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में बीती रात मालदेवता इंटर कॉलेज के पास दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी पहुंचाया गया. वहीं, इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

बता दें कि बीती रात नेहरू कॉलोनी निवासी अमित अपने एक साथी के साथ मालदेवता से वापस आ रहे थे, जबकि प्रतापनगर निवासी नितेश धनाई और मनीष दूसरी ओर से आ रहे थे. तभी मालदेवता इंटर कॉलेज के पास दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में चारों युवक घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया और अमित गंभीर घायल होने के कारण हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया लेकिन, इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई.

पढ़ें- बर्फबारी से बदरीनाथ मंदिर का नजारा हुआ मनमोहक, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

रायपुर थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि मालदेवता इंटर कॉलेज के पास हुए हादसे में अमित नाम के युवक की मौत हो गई. वहीं, एक युवक प्राथमिक इलाज के अस्पताल से बिना बताए चला गया, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. जबकि, दो युवकों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए सीएमआई में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details