उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: चीला पावर हाउस के पास टकराई कार, एक युवक की मौत, तीन घायल - car crashed near chilla power house

देर रात एक कार ऋषिकेश से चीला मार्ग पर हरिद्वार की ओर जा रही थी. तभी पावर हाउस के समीप कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

road accident in rishikesh
road accident in rishikesh

By

Published : Aug 9, 2021, 12:08 PM IST

ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत ऋषिकेश चीला मार्ग पर पावर हाउस के समीप एक कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि, कार में सवार अन्य दो युवकों को मामूली चोटे आई हैं.


जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात एक कार ऋषिकेश से चीला मार्ग पर हरिद्वार की ओर जा रही थी. तभी पावर हाउस के समीप कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में मौके पर ही सचिन सैनी पुत्र राजकुमार निवासी रसूलपुर थाना कलियर हरिद्वार की दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें-उत्तरकाशी में एक नाबालिग से छेड़छाड़ में युवक गिरफ्तार

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार घायल आशीष उपाध्याय और राहुल कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी हरिद्वार को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details