चमोली:देहरादून से घाट आ रहा एक बोलेरो गाड़ी आज तड़के सेरा गांव के पास नंदाकिनी नदी के किनारे अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, वाहन में सवार सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची घाट पुलिस चौकी पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है, जबकि दो बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.