विकासनगर:त्यूणी-अटाल मोटर मार्ग पर अटाल के पास दो बोलेरो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. इसके साथ एक बोलेरो वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त बताई जा रही है कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को खाई से बाहर निकाला गया. इसके साथ ही मौके पर ही शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी त्यूणी भेज दिया, जबकि अन्य गाड़ी के घायल चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.