उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो वाहनों के बीच आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, एक घायल

विकासनगर में त्यूणी-अटाल मोटर मार्ग पर दो बोलेरो वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Vikasnagar road accident
विकासनगर एक्सीडेंट

By

Published : Jan 3, 2021, 5:05 PM IST

विकासनगर:त्यूणी-अटाल मोटर मार्ग पर अटाल के पास दो बोलेरो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. इसके साथ एक बोलेरो वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त बताई जा रही है कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को खाई से बाहर निकाला गया. इसके साथ ही मौके पर ही शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी त्यूणी भेज दिया, जबकि अन्य गाड़ी के घायल चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

पढ़ें- गाजियाबाद : श्मशान घाट परिसर में छत गिरने से 17 की मौत

त्यूणी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में मरने वाले व्यक्ति का नाम केवल राम हैं, जो हिमाचल के शिमला का रहने वाला है. वहीं, बलवीर भी शिमला का ही रहने वाला है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उधर, घायल का सीएचसी त्यूणी में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details