उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा: मॉनसून सत्र में होगा नया प्रयोग, सतत विकास को समर्पित होगा एक दिन

उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन सतत विकास को समर्पित होगा. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक मिलकर प्रदेश के सतत विकास को लेकर चर्चा परिचर्चा करेंगे. ऐसे में जो भी सुझाव आएंगे, उसे शामिल किया जाएगा.

uttarakhand vidhan sabha
उत्तराखंड विधानसभा

By

Published : Aug 20, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 8:51 PM IST

देहरादूनःआगामी 23 अगस्त से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एक नया प्रयोग करने जा रहे हैं, जिसके तहत सत्र के आखिरी में एक दिन पूरा सतत विकास के नाम पर समर्पित किया जाएगा. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर विकास को लेकर चर्चा करेंगे.

संसदीय परंपराओं में उत्तराखंड की विधानसभा ने हर बार एक नया आयाम स्थापित करने की कोशिश की है. बात चाहे देशभर के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की हो या फिर पहली बार प्रयोग करने जा रहे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के सतत विकास कार्यक्रम की. ऐसा पहली दफा होगा जब सत्र के दौरान पूरा एक दिन प्रदेश के सतत विकास को लेकर समर्पित किया जाएगा.

मॉनसून सत्र का एक दिन सतत विकास को होगा समर्पित

ये भी पढ़ेंः20 साल बाद भी नहीं बन पाया सपनों का उत्तराखंड, नेताओं-ब्यूरोक्रेसी ने किया बंटाधार

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 23 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के लिए निर्धारित समय के बाद पूरा एक दिन प्रदेश के सतत विकास को लेकर समर्पित किया जाएगा. यह कार्यक्रम सत्र के कामकाज के पूरा होने के बाद किया जाएगा. इसमें पूरा 1 दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक मिलकर प्रदेश के सतत विकास को लेकर चर्चा परिचर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ेंःBJP कितना भी शीर्षासन कर ले, जनता अब उन्हें बर्दाश्त नहीं करने वाली, नड्डा के दौर पर हरदा का तंज

उन्होंने कहा कि इस चर्चा से जो भी सुझाव प्राप्त होंगे, उसे प्रदेश के विकास के लिए उपयोग में लाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस सतत विकास कार्यक्रम में सत्ता और विपक्ष कोई मायने नहीं होगा. हर कोई अपने सुझाव इस कार्यक्रम में दे सकता है. उनके सुझाव को उचित समझा जाएगा और प्रदेश के विकास के लिए सभी सुझावों को रखा जा सकता है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details