उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज एक दिन के लिए उत्तराखंड की CM बनेंगी सृष्टि गोस्वामी, गरीब बच्चों के लिए करती हैं कार्य - Srishti Goswami One day CM of Uttarakhand

24 जनवरी यानी आज विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी. प्रदेश में बालिका दिवस के मौके पर सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उत्तराखंड बाल विधानसभा की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी विधानसभा में प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगी.साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच 5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे.

Srishti Goswami
सृष्टि गोस्वामी

By

Published : Jan 24, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 10:15 AM IST

देहरादून: 24 जनवरी यानी आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है. बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के इतिहास को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, जिसके साथ ही नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. खासकर उत्तराखंड की सृष्टि गोस्वामी के लिए बाल दिवस खास होने वाला है. प्रदेश में बालिका दिवस के मौके पर सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उत्तराखंड बाल विधानसभा की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी विधानसभा में प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगी.साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच 5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे.

24 जनवरी यानी आज विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी. सृष्टि गोस्वामी दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक विधानसभा में बाल मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के रूप में कार्यों की समीक्षा करेंगी. जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से सृष्टि को यह अवसर दिया गया है. साथ ही इस बाबत उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इस मामले में मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र भी प्रेषित किया. बतौर मुख्यमंत्री की भूमिका में सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच 5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे. वहीं सृष्टि गोस्वामी की उम्र 18 वर्ष है.

पिता प्रवीण चलाते हैं दुकान

बता दें कि सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर में ही एक छोटी सी दुकान चलाते हैं जबकि, सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी एक गृहणी हैं. एक दिन की सीएम सृष्टि गोस्वामी को 2018 में बाल विधान सभा संगठन में बाल विधायक भी चुना गया था.

पढ़ें-रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी

गौरवांवित महसूस कर रहे माता-पिता

सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी का कहना है कि वह बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. उनकी बेटी ऐसा मुकाम हासिल करने जा रही है जो भारतीय राजनीति में नई इबारत लिखने जा रहा है. उन्होंने अपनी बेटी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें:राम मन्दिर निर्माण में लिए 94 वर्षीय वृद्ध ने दान की जमापूंजी, कहा- प्रभु करेंगे उद्धार

बेटी को हमेशा बढ़ने का दिया हौसला

वहीं, सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी का कहना है की जो मुकाम उनकी बेटी ने हासिल किया है, उससे एक संदेश देश के हर माता-पिता को मिलेगा कि बेटियों को कभी आगे बढ़ने से नहीं रोकना चाहिए. बेटी और बेटे को समान प्यार, इज्जत और मौक देना चाहिए क्योंकि बेटों की तरह बेटियां भी अपनी मेहनत के बूते हर मुकाम हासिल कर सकती हैं.

Last Updated : Jan 24, 2021, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details