देहरादून: 24 जनवरी यानी आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है. बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के इतिहास को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, जिसके साथ ही नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. खासकर उत्तराखंड की सृष्टि गोस्वामी के लिए बाल दिवस खास होने वाला है. प्रदेश में बालिका दिवस के मौके पर सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उत्तराखंड बाल विधानसभा की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी विधानसभा में प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगी.साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच 5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे.
24 जनवरी यानी आज विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी. सृष्टि गोस्वामी दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक विधानसभा में बाल मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के रूप में कार्यों की समीक्षा करेंगी. जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से सृष्टि को यह अवसर दिया गया है. साथ ही इस बाबत उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इस मामले में मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र भी प्रेषित किया. बतौर मुख्यमंत्री की भूमिका में सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच 5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे. वहीं सृष्टि गोस्वामी की उम्र 18 वर्ष है.
पिता प्रवीण चलाते हैं दुकान
बता दें कि सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर में ही एक छोटी सी दुकान चलाते हैं जबकि, सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी एक गृहणी हैं. एक दिन की सीएम सृष्टि गोस्वामी को 2018 में बाल विधान सभा संगठन में बाल विधायक भी चुना गया था.
पढ़ें-रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी