उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में 1 करोड़ से ज्यादा की शराब पकड़ी, 566 गिरफ्तार - एक करोड़ रुपए की अवैध शराब पड़ी

पुलिस लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. यही कारण है कि पुलिस अभीतक एक करोड़ रुपए के ज्यादा की अवैध शराब जब्त कर चुकी है.

अवैध शराब
अवैध शराब

By

Published : Apr 29, 2020, 2:15 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के चलते जहां उत्तराखंड में शराब की दुकानें बंद हैं तो वहीं शराब तस्कर पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में शराब तस्करी के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. हालांकि पुलिस ने भी शराब तस्करों पर काफी शिकंजा कसा है. यही कारण है कि लॉकडाउन में पुलिस ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी है. इस दौरान 500 से अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं और शराब तस्करी के आरोप में 566 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

जिलेवार बताएं तो सबसे अधिक तस्करी अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार व देहरादून में हुई है. ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल में सबसे ज्यादा शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. ऊधम सिंह नगर में जहां 195 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं तो वहीं हरिद्वार में 129 और नैनीताल में 90 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

पढ़ें-लॉकडाउन तोड़ कोरोना को 'दावत' दे रहे कोटद्वार के लोग, ऐसे कैसे जीतेंगे 'जंग'?

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने मिली जानकारी के मुताबिक 22 मार्च 2020 से लेकर 21 अप्रैल 2020 तक राज्यभर में 11 हजार लीटर खुली और करीब 24 हजार लीटर शराब की बोतलें पकड़ी गई थीं.

इस दौरान 24 फोर व्हीलर वाहनों को भी शराब तस्करी के इस्तेमाल में सीज किया गया था. वहीं 92 टू व्हीलर को सीज किया गया है.

जिलेवार आंकड़ा

जिला दर्ज मुकदमों की संख्या गिरफ्तारी बरामद शराब की बोतल खुली शराब (लीटर में) अनुमानित कीमत वाहन सीज
उत्तरकाशी 6 6 35 40 लीटर 25 हजार
टिहरी गढ़वाल 10 11 106 40 लीटर 52 हजार
चमोली 7 7 45 लीटर 4500 एक टू व्हीलर सीज
रुद्रप्रयाग 2 3 35 4 लीटर 18400 एक फोर व्हीलर सीज
पौड़ी गढ़वाल 7 10 174 6 लीटर 79100 दो टू व्हीलर सीज
देहरादून 27 34 1123 90 लीटर 572250 चार फोर व्हीलर और नौ टू व्हीलर सीज
हरिद्वार 10123 129 882 733 लीटर 339700 चार फोर व्हीलर और दो टू व्हीलर सीज
अल्मोड़ा 18 21 8821 4627605 तीन फोर व्हीलर और एक टू व्हीलर सीज
बागेश्वर 8 10 34 50 लीटर 23600 दो फोर व्हीलर और दो टू व्हीलर सीज
चंपावत 26 26 693 289700 चार फोर व्हीलर सीज
पिथौरागढ़ 21 24 4549 59 1482500 दो फोर व्हीलर और एक टू व्हीलर सीज
नैनीताल 86 90 1958 577300 पांच फोर व्हीलर और 28 टू व्हीलर सीज
ऊधम सिंह नगर 153 195 5551 455300 एक फोर व्हीलर और 22 टू व्हीलर सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details