देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत पांच आरोपियों द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपए की ठगी कर डाली. ऐसे में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
जीएमएस रोड स्थित मिलन विहार निवासी राजेंद्र अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जुलाई 2019 में राजेंद्र ने प्रेम नगर निवासी किशनलाल और यशपाल के साथ आरकेडिया ग्रांट में जमीन का सौदा तय किया था. जमीन का सौदा तय होने के बाद राजेंद्र ने एक करोड़ रुपए का बयाना दोनों को दे दिया था. उसके बाद किशन लाल और यशपाल ने जमीन पर बाउंड्री बनानी शुरू कर दी. जमीन के रास्ते जाने के रास्ते के लिए दोनों ने मंजीत सिंह और तरनजीत सिंह से पौने 16 लाख रुपए में जमीन खरीद ली.
वहीं, 25 जनवरी 2021 को किशनलाल का निधन हो गया. इसके बाद किशनलाल के बेटे राजेन्द्र कुमार,ललित कुमार और राजेंद्र की पत्नी पुनीता पीड़ित राजेन्द्र से मिले और कहा कि उनके पिता किशनलाल ने जमीन उनकी मां संतोष के नाम कर दी है. उसके बाद 17 मार्च 2021 को किशनलाल का बेटा राजेंद्र अपनी पत्नी पुनीता, भाई ललित, बहन अनीता और डिंपल के साथ पीड़ित राजेन्द्र अग्रवाल के घर पहुंचे और कहा कि उनकी माता का भी निधन हो चुका है.
पढ़ें-टिहरी के बूढ़ाकेदार में मैक्स वाहन खाई में गिरा, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
इस दौरान बत्तख किशन लाल के बेटे राजेंद्र ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन मनजीत सिंह को बेच दी. जब पीड़ित राजेंद्र अग्रवाल को इसकी जानकारी मिली तो आरोपी राजेंद्र ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. थाना प्रेम नगर प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि पीड़ित राजेंद्र अग्रवाल की तहरीर के आधार पर राजेन्द्र सिंह, पत्नी पुनीता, मंजीत सिंह, तरनजीत सिंह और रंजन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.