विकासनगर:जनपद देहरादून में नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान(action against drugs) चलाया हुआ है. जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष चकराता द्वारा थाना क्षेत्र में नशे की रोकथाम के विरुद्ध पर कार्रवाई किए जाने के लिए थाना स्तर पर गठित टीम की है. साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इसी क्रम में चकराता थाना पुलिस ने 100 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर (Smuggler arrested with 100 grams of charas) को गिरफ्तार किया है.
विकासनगर में 100 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
चकराता थाना पुलिस नशे के खिलाफ एक्शन में है. पुलिस ने एक तस्कर को 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी त्यूणी के सिलवाड़ा गांव के रहने वाला है.
थाना चकराता में गठित टीम ने चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर जंगलात बेरियार तिराहे के पास से एक वाहन संख्या यूके 16 TA-0240 के चालक अभियुक्त मुन्ना पुत्र सूरत सिंह निवासी ग्राम तिलवाड़ा तहसील त्यूणी के पास से करीब 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है.
पढे़ं-हल्द्वानी में जोहार संस्कृति की झलक, धरोहर को संजो रहे लोग, देखिए वीडियो
चकराता थाना प्रभारी सतेंद्र भाटी ने बताया चेकिंग के दौरान अभियुक्त के पास से 100 ग्राम चरस बरामद की गई है. अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकराता में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जाएगा. गिरफ्तार अभियुक्त त्यूणी के सिलवाड़ा गांव के रहने वाला है.