देहरादून: आईडीबीआई बैंक से जमीन के फर्जी दस्वावेज के आधार पर लोन लेने वाले एक आरोपी को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोप को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक की धर्मपुर शाखा के सहायक महाप्रबंधक प्रशांत आनंद ने 15 नवंबर 2020 को नेहरु कॉलोनी थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कृष्ण कुमार अग्रवाल, परविंदर सैनी, अर्जुन, बिट्टू कुमार और सुमित कुमार ने जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक से 97 लाख का लोन लिया था. जब आरोपियों ने लोन की किस्त नहीं जमा की तो बैंक ने उन्हें नोटिस भेजा. इसके बाद भी बैंक को जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने मामले की जांच की.