मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. जहां लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है. वहीं, लगातार हो रही बारिश से शहर में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मसूरी: मौसम का बदला मिजाज, बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें - मसूरी हिंदी समाचरा
मसूरी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, शीत लहर ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी है.
मौसम का बदला मिजाज
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, शिलान्यास के लिए किया आमंत्रित
वहीं, बारिश के कारण बढ़ी ठंड ने एक बार फिर गर्म कपड़े बाहर निकल गए हैं. शीतलहर ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. तो वहीं, मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होने की आशंका है.