देहरादून/टिहरी/पौड़ी: देश के साथ साथ देवभूमि में भी कोरोना संक्रमण का मामला में तेजी से बढ़ रहा है. आज प्रदेश में 293 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चार मरीजों की जान चली गई है. अबतक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 100411 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1717 पहुंच गया है.
वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 1 अप्रैल से सरकार ने 28 दिनों के लिए सरकार ने कुंभ घोषित किया है. इस दौरान राजधानी देहरादून में झंडे मेले का आयोजन होने जा रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई है. आरटीपीसीआर और अन्य टेस्टों की कोई व्यवस्थायें नहीं की गई हैं.
टिहरी ताज होटल कर्मचारी आवास बना कंटेनमेंट जोन
जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर व्यसि के समीप होटल ताज में अब तक 83 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिलाधिकारी ईवा आशीष ने इन कर्मचारियों के कोडियाला के समीप स्थित 32 आवास को कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किया है. 15 मार्च से लेकर 28 मार्च तक आई कोरोना रिपोर्ट में 83 होटल कर्मचारियों संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 78 संक्रमित कर्मचारियों को मुनिकी रेती के गढ़वाल मंडल विकास निगम स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्रा के निर्देश पर डॉक्टर जगदीश चंद्र जोशी ने ताज होटल के कर्मचारी आवास क्षेत्र का मुआयना किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को देकर इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने की संस्तुति की है.
यात्रियों की हो रही कोरोना जांच
उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की दूसरे लहर ने दस्तक दी है. भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी के तहत उत्तराखंड में आने वाले 12 राज्यों से लोगों को अब 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. देहरादून जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन सहित उत्तराखंड बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. आने वाले यात्रियों का एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है. यह नियम महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से सड़क, हवाई मार्ग और रेलगाड़ियों से आने वाले लोगों पर एक अप्रैल से लागू होगा.
ये भी पढ़ें:सल्ट उपचुनाव: कांग्रेस का BJP पर हमला, कहा- खराब छवि त्रिवेंद्र को हटाने की वजह
उप जिलाधिकारी बीएस बुद्धियाल ने बताया कि सभी सीमा पर आने वाले लोगों के रैंडम टेस्ट किए जा रहे हैं. जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है, उसको कोविड-19 सेंटर भेजा जा रहा है. साथ ही उसके साथ आने वाले व्यक्तियों को भी क्वॉरेंटाइन करके टेस्ट किए जा रहे हैं. देहरादून रेलवे स्टेशन पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है. 24 घंटे के लिए स्टेशन पर एक एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गई है, ताकि कोरोना पॉजिटिव को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा सके.
पौड़ी में बढ़े कोरोना केस
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ विभाग पौड़ी को निर्देश दिए है. डीएम ने पौड़ी जनपद के जितने भी प्रवेश मार्ग हैं, वहां आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जनपद के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर थूक रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.