ऋषिकेश: उत्तराखंड में मुनिकी रेती नगर पालिका की साफ-सफाई के क्षेत्र में बादशाहत बरकरार है. पालिका को राज्य सरकार ने एक बार फिर अटल निर्मल नगर पुरस्कार से नवाजा है. बेहतर इंतजामों पर 15 लाख रुपए का पुरस्कार भी नगर पालिका को शासन ने दिया है.
वहीं, अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में अटल निर्मल नगर पुरस्कार की घोषणा सरकार ने कर दी है. जिसमें नगर पालिका मुनि की रेती को पहला स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि सरकार ने इसके लिए पुरस्कार के तौर पर नगर पालिका को 15 लाख रुपए की धनराशि भी जारी की है. इस सम्मान के मिलने के बाद अब नगर पालिका पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करेगी. इसके साथ ही धनराशि से साफ-सफाई और कूड़ा कलेक्शन व निस्तारण के इंतजामों को और ज्यादा मुकम्मल किया जाएगा.