देहरादून: आंबेडकर जयंती को लेकर उत्तराखंड बीजेपी एक विशेष अभियान के रूप में मनाने जा रही है. कोरोना वायरस के संकट के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं से घर पर ही आंबेडकर जयंती मनाने की अपील की है. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने वीडियो संदेश के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाब साहेब का जन्मदिन देश के लिए शुभ माना जाता है.
बाबा साहेब ने देश के दबे कुचले लोगों के लिए आवाज उठाई और सम्मान दिलाया. ऐसे में सभी कार्यकर्ता अपने घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए बाबा साहेब के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करें.