देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव के कारण राज्य में कोविड-19 टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान पर खासा असर पड़ा है. राज्य में 14 फरवरी के दिन काफी कम संख्या में कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन हुआ. मतदान के दिन राज्य भर केवल 9441 टेस्टिंग हुई. उससे एक दिन पहले 13 फरवरी को 13 हजार और उससे पहले प्रतिदिन लगभग 13 हजार के आसपास कोरोना के टेस्ट हो रहे थे. मतदान के दिन राज्य भर में कोरोना के 161 मामले सामने आए थे.
उत्तराखंड में सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संचालक अनूप नौटियाल के मुताबिक एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि चुनाव के दौरान कई डॉक्टर के अलग-अलग जगह ड्यूटी होने के चलते कोविड-19 टेस्टिंग पर असर पड़ा. फाउंडेशन रिपोर्ट के मुताबिक अगर साल के शुरुआती डेढ़ महीने आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 1 जनवरी 2021 से मंगलवार 15 फरवरी तक 88966 संक्रमण के मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 242 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई.
पढ़ें-रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, ट्रेन से टकराकर युवक की मौत