उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 8 साल: मदन कौशिक ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर उत्तराखंड भाजपा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मदन कौशिक ने कहा 2014 तक निराशा के सागर में डूबे लोगों को मोदी के रूप में एक रोशनदान दिखा है, जो उनकी उम्मीदों को पूरा कर रहा है. उन्होंने कहा अनुच्छेद 370 एवं 35-A खत्म करना मोदी सरकार का एक बड़ा परिवर्तन है.

ModiGovt@8
मदन कौशिक ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

By

Published : Jun 1, 2022, 5:36 PM IST

देहरादून: मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इन 8 सालों में पीएम मोदी बीजेपी को नई बुलंदियों पर लेकर गये हैं. उनकी कार्यशैली और योजनाओं ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया है. इन 8 सालों की उपलब्धि को बीजेपी देशभर में सेलिब्रेट कर रही है. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड बीजेपी ने भी मीडिया से बात की. इस दौरान मोदी सररकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही भविष्य के रोड मैप को लेकर भी जानकारी दी गई.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का महत्वपूर्ण काम किया है. मोदी सरकार ने अपने कार्य और व्यवहार से अपने उपलब्धि भरे 8 वर्ष जनता को समर्पित किए हैं. भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो परिवारवाद से उपर उठकर काम कर रही है. आंकड़े बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा केवल कोरोना काल को देखा जाए तो जहां पूरी दुनिया हमारे वैज्ञानिकों को बधाई दे रही थी. वहीं, हमारे कुछ राजनीतिक दल वैज्ञानिकों के दल पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे थे. हम परिवारवाद से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं, इसका कारण किसान, मजदूर, महिला तथा सभी वर्गों के लोग हमारे साथ हैं.

पढ़ें-केदारनाथ दर्शन में टोकन व्यवस्था फेल, DGP ने व्यवस्था सुधार पर दिया जोर

उन्होंने कहा हम देश के किसानों को छह हजार रुपए प्रतिवर्ष दे रहे हैं. इसी प्रकार जनस्वास्थ्य की दृष्टि से आयुष्मान योजना लागू की गई है. उत्तराखंड में यह योजना शत-प्रतिशत है. लेकिन देश में तीन करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा चुके हैं. कौशिक ने कहा कि हमारे लिए हमारे तीर्थ महत्वपूर्ण हैं. चाहे अयोध्या हो, काशी हो या केदारनाथ. तीर्थ क्षेत्रों का उत्थान हमारी पहचान है. केवल तीर्थ क्षेत्र ही नहीं 70 हजार स्टार्टअप के माध्यम से हमने लोगों को उन्नत बनाने का कार्य किया है.

पढ़ें-ऋषिकेश: सरकार ने तीर्थयात्रियों को राम भरोसे छोड़ा! रजिस्ट्रेशन के धूप में घंटों खड़े होना पड़ रहा

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक आग्रह पर लाखों लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ दी. जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी हर घर बिजली, घर-घर नल, नल में जल जैसी योजनाएं चलाकर लोगों के जीवन स्तर उठाने का काम किया है. स्वच्छ जल आठ लाख से ज्यादा घरों को पहुंचा है. यह अपने आप में किसी उपलब्धि से कम नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि आगमन पर कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. उनके यह विचार सत्य साबित हो रहे हैं, इसका उदाहरण देते हुए मदन कौशिक ने कहा कि अकेले वर्तमान यात्रा सीजन में अब तक पूर्व अवधि के यात्रियों के रिकार्ड टूटे हैं. लोग जिस ढंग से उत्तराखंड आ रहे हैं वह प्रधानमंत्री की दूरगामी दृष्टि का परिणाम है.

पढ़ें-हजारों किलोमीटर का सफर करने के बाद भी नहीं हो रहे बाबा केदार के दर्शन, रुद्रप्रयाग से लौटाए जा रहे श्रद्धालु

कौशिक ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पुनः दो तिहाई बहुमत की सरकार प्रदेश में सत्ता में आई है. यह भाजपा सरकारों के सेवा सुशासन ओंर जनकल्याण के लिए किए कार्यों का परिणाम है. राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार हुआ है. उन्होंने किसानों, महिलाओं तथा समाज के सभी वर्गों की चर्चा करते हुए कहा कि हर वर्ग के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी कृतसंकल्प है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पूरे देश में इन आठ वर्षों को उत्सव के रूप में मनाने के लिए राज्यों की राजधानी में विशेष योजनाएं संचालित की जा रही हैं.

पढ़ें-हरिद्वार में तीर्थयात्रियों से 'OYO' का फर्जीवाड़ा, बुकिंग के बाद भी नहीं मिल रहे होटल में कमरे

उन्होंने बताया कि 2014 से पहले 55 प्रतिशत घरों तक ही रसोई गैस पहुंची थी, लेकिन 8 आठ वर्षों में शत प्रतिशत घरों में इस योजना के तहत लाभ मिला है. 2014 तक निराशा के सागर में डूबे लोगों को एक रोशनदान दिखा है जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है. अनुच्छेद 370 एवं 35 A खत्म करना युगान्तरकारी परिवर्तन है. हमारी सरकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है. उज्जवला योजना से गरीब महिलाओं को धुंंए से मुक्ति दिलाना, गरीबों को छत देना, किसान निधि जारी करना ऐसे कदम है. जो इस बात के प्रतीक हैं कि नरेन्द्र मोदी सरकार, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार और दृढ़इच्छा शक्ति के पांच प्रमुख स्तम्भों पर कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details