देहरादून: भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक व एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती को आज भाजपा देश भर में मना रही है. हालांकि इस बार कोरोना काल होने के कारण सभी कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से सादगीपूर्वक मनाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, प्रदेश के भाजपा कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय को जयंती पर सीएम त्रिवेंद्र ने किया याद - Trivendra Singh Rawat
उत्तराखंड में भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती बड़े धूमधाम से मना रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को उत्तराखंड में भाजपा धूमधाम से मना रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आज सुबह पंडित दीनदयाल पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम रखा गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे संबोधन को सुना गया.
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाजपा के कद्दावर नेता और स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मौजूद रहे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुसरण से किस तरह पार्टी को आगे ले जाना है इस पर चर्चा हुई.