देहरादून: जेईई मेन परीक्षा आयोजित करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 13 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित करेगी. इस परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से अधिक छात्र शिरकत करेंगे. वहीं, 13 सितंबर को होने वाली नीट की परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद रेलवे मंडल छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. जिसके तहत रेलवे बोर्ड ने देहरादून के लिए एक ट्रेन विशेष ट्रेन चलाए जाने की मंजूरी दी है.
इस स्पेशल ट्रेन में सफर के लिए परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने पर ही टिकट दिया जाएगा. साथ ही परीक्षार्थियों इन्हीं ट्रेनों के जरिए वापस भी जा सकेंगे. हालांकि परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रवाना होने से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा.
13 सितंबर को मुरादाबाद से सुबह सवा तीन बजे चलते हुए ट्रेन वाया कांठ, सियोहारा, धामपुर, गिना, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार और रायवाला होते हुए सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, यह ही ट्रेन शाम को साढ़े सात बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से मुरादाबाद के लिए प्रस्थान करेगी.
ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2021: 72 करोड़ की लागत से होगा 18 अस्थायी पुलों का निर्माण
देहरादून रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितंबर को होने वाली नीट की परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन सिर्फ परीक्षार्थियों के लिए है. साथ ही इन ट्रेनों में परीक्षार्थियों के परिजन भी आ सकते हैं. इसके अलावा नीट स्पेशल ट्रेन में अन्य यात्रियों का प्रवेश वर्जित होगा.