उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: ईद पर मुस्लिम समुदाय की मुहीम, 'मेरा खून इंसानियत के नाम' - Mera khoon insaniyat ke nam campaign

देहरादून में 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा ईद के मौके पर ब्लड डोनेट कैंप का आायोजन किया गया.

मेरा खुन इंसानियत के नाम'
मेरा खुन इंसानियत के नाम'

By

Published : May 25, 2020, 6:46 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:54 PM IST

देहरादून:लॉकडाउन के दौरान राजधानी सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान देहरादून में 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा ईद के मौके पर ब्लड डोनेट कैंप का आायोजन किया गया. जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने रक्त दान किया. उपाध्यक्ष शादाब ने कहा कि 'मेरा खून इंसानियत के नाम' से चलाई जा रही मुहिम कोराना महामारी में खून की कमी को पूरा करेगी.

बता दें कि, अस्पतालों में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए ईद के मौके पर देहरादून के एक होटल में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि मुस्लिम समुदाय द्वारा देहरादून शहर में स्थित हर मुस्लिम बस्ती में कैंप लगा कर 10 हजार यूनिट रक्त एकत्र किया जाएगा. जिससे कोरोना संकट के समय ब्लड बैंकों में खून की कमी को पूरा किया जा सके.

'मेरा खून इंसानियत के नाम'

पढ़ें-खटीमा: ईद के दौरान बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वहीं समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज से मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा ब्लड कैंप की शुरुआत हो गई है, जो पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. जिसका नाम 'मेरा खून इंसानियत के नाम' है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को जितने भी खून की आवश्यता पड़ेगी हमारा समाज देगा.

Last Updated : May 25, 2020, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details