देहरादून: 2017 में प्रदेश में त्रिवेंद्र रावत की सरकार आई थी. आगामी 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे करने जा रही है. वहीं, इस मौके पर राज्य सरकार पिछले चार सालों में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखेगी. इसके लिए विधायकों से उनके क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा मांगा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट बना राजपुर झड़ी पानी ट्रैकिंग रूट
आपको बता दें कि पूर्व की भी सरकारें अपने कार्यकाल का हर साल विकास पुस्तिका जारी कर विकास कार्यों को जनता के सामने रखती आई हैं. त्रिवेंद्र सरकार अपने हर उस काम को जनता के सामने रखेगी, जिससे बीजेपी को आगामी चुनाव में इसका लाभ मिल सके. खास बात यह है कि इस दिन को खास बनाने के लिए विधायकों से भी विकास कार्यों का ब्यौरा लिया जा रहा है. उनके क्षेत्रों में हुए तमाम कार्यों की भी डिटेल विधायकों के माध्यम से सरकार ले रही है.
खबर है कि त्रिवेंद्र सरकार ने इस बार 4 साल पूरे होने पर कुछ खास प्लान किया है. सरकार की कोशिश है कि जनता के सामने उन सभी बातों को रखा जाए जो भाजपा ने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में वादे किए थे. यही नहीं त्रिवेंद्र सरकार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तुलनात्मक रूप से आंकड़े भी पेश कर सकती है.