देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जगह जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की जा रही है. उत्तराखंड में भी बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कई प्रोग्राम चलाए हैं. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश के चारधाम ( केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष (Uttarakhand Chardham) पूजा अर्चना करवाई (Special puja performed in Uttarakhand).
PM Modi Birthday: उत्तराखंड के चारधाम में हुई विशेष पूजा अर्चना, श्री हेमकुंड साहिब में की गई अरदास - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर उत्तराखंड के चारधाम (केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) में उनके लिए विशेष पूजा अर्चना की गई (Special puja performed in Uttarakhand) है. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई भी (PM Modi Birthday celebrated in Uttarakhand) दी.
इसके अलावा सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल श्री हेमकुंड साहिब में भी इस मौके पर विशेष अरदास कराई गई. बीजेपी पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है. उत्तराखंड में भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं चारधाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष पूचा हुई.
पढ़ें-पीएम मोदी के बर्थडे पर स्वच्छता पखवाड़ा, सीएम धामी ने शहीदों के घर जाकर की शुरुआत
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दीर्घ जीवन, स्वस्थ जीवन और यशस्वी होने हेतु प्रार्थना की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज विश्व में भारत का मान बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवभूमि उत्तराखंड से बहुत लगाव है. आज उनके मार्ग-दर्शन में उत्तराखंड में विकास की तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम संकल्पित हैं.