उदयपुर/देहरादून. जिले में बुधवार को देश भर में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर पदयात्रा कर रहे ओमकार सिंह पहुंचे. ओमकार सिंह ने अपनी यह पदयात्रा उत्तराखंड के रुद्रपुर से शुरू की है. बता दें कि ओमकार सिंह देशभर में चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर 6 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं. वहीं, उन्होंने उदयपुर में मीडिया से बातचीत में अपनी पदयात्रा का कारण साझा किया.
बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले ओमकार सिंह ढिल्लों देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर पदयात्रा पर हैं. ओमकार बुधवार को उदयपुर पहुंचे और इस दौरान मीडिया से बातचीत मे ओमकार ने अपनी पदयात्रा का कारण बताते हुए कहा कि देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए. वहीं, ओमकार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम को भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह हैक कर लिया है. उन्होंने कहा कि पहले मुझे भी इस बारे में विश्वास नहीं हुआ था, लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में मुझे यकीन हो गया.