उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर पदयात्रा पर निकले रुद्रुपुर के ओमकार - Omkar Singh Dhillon News

देश भर में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर पदयात्रा कर रहे उत्तराखंड के ओमकार सिंह बुधवार को उदयपुर पहुंचे. बता दें कि ओमकार सिंह ने अपनी यह पदयात्रा उत्तराखंड के रुद्रपुर से शुरू की है. दरअसल, सिंह देशभर में चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर 6 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं.

Omkar Padayatra

By

Published : Sep 25, 2019, 9:38 PM IST

उदयपुर/देहरादून. जिले में बुधवार को देश भर में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर पदयात्रा कर रहे ओमकार सिंह पहुंचे. ओमकार सिंह ने अपनी यह पदयात्रा उत्तराखंड के रुद्रपुर से शुरू की है. बता दें कि ओमकार सिंह देशभर में चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर 6 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं. वहीं, उन्होंने उदयपुर में मीडिया से बातचीत में अपनी पदयात्रा का कारण साझा किया.

ओमकार सिंह बुधवार को उदयपुर पहुंचे.

बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले ओमकार सिंह ढिल्लों देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर पदयात्रा पर हैं. ओमकार बुधवार को उदयपुर पहुंचे और इस दौरान मीडिया से बातचीत मे ओमकार ने अपनी पदयात्रा का कारण बताते हुए कहा कि देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए. वहीं, ओमकार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम को भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह हैक कर लिया है. उन्होंने कहा कि पहले मुझे भी इस बारे में विश्वास नहीं हुआ था, लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में मुझे यकीन हो गया.

पढे़ं- भीलवाड़ा: जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन

ओमकार सिंह ने कहा कि ऐसे में मैं चाहता हूं कि देश भर में निष्पक्ष चुनाव हो और इसी मांग को लेकर मैं 6 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर हूं, जिसमें देश के सभी प्रमुख शहर शामिल है. उन्होंने कहा कि वह हर शहर में जाकर लोगों से बैलट पेपर और ईवीएम से चुनाव को लेकर अपनी बात रखेंगे और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात पर आम जनता से समर्थन मांगेंगे.

बता दें कि उनकी यह यात्रा 2020, फरवरी में पूरी होने की संभावना है. ओमकार प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर पैदल चलते हैं और इस दौरान वह एक रजिस्टर भी अपने साथ लेकर चल रहे हैं. जिसमें उन लोगों का नाम लिखते जा रहे हैं जो उन्हें समर्थन दे रहे हैं. ओमकार इन सभी लोगों को अपनी यात्रा खत्म होने पर दिल्ली आमंत्रित करेंगे ताकि देशभर में बैलेट पेपर से चुनाव कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details