उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओम बिरला ने राज्यों के पीठासीन अधिकारियों के साथ की बैठक, जानी कोविड-19 की स्थिति - Dehradun Latest News

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और राज्यों की स्थिति को जाना.

Dehradun Corona News
Dehradun Corona News

By

Published : Apr 19, 2021, 9:56 PM IST

देहरादून: कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान में राज्यों में उत्पन्न स्थितियों की समीक्षा को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी वर्चुअल रूप से जुड़कर उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में अवगत किया. वर्चुअल बैठक के दौरान कोरोना के कारण वर्तमान स्थिति में जनप्रतिनिधियों की भूमिका एवं दायित्व विषय पर चर्चा हुई.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्चुअल बैठक कर विधानसभा अध्यक्ष से जानी राज्य में कोविड की स्तिथि.

बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्यों में कोरोना संक्रमण के हालातों की जानकारी सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं से ली. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने सभी राज्यों की विधानसभाओं एवं विधान परिषदों में कोविड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने की बात कही, जिससे राज्यों में आपसी सामंजस्य बन सके और विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासियों को इस महामारी के दौर में सेवाएं दी जा सकें. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता और सरकार के बीच की कड़ी होती है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि जन जागरूकता अभियान चलाकर निचले स्तर तक कोरोना के प्रति लोगों को सचेत कर संक्रमण को फैलने से रोका जाए.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालातों के बारे में अवगत कराया. इस अवसर पर अग्रवाल ने कोविड-19 महामारी के दौरान संचालित किए गए विधानसभा सत्रों की के संबंध में भी बैठक में अपने वक्तव्य रखे. वहीं, अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा भवन में कोरोना वैक्सीन का कैंप लगाकर 361 विधानसभा के कार्मिकों एवं उनके परिजनों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई गई है.

पढ़ें- लॉकडाउन का असर: दिल्ली से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वो शीघ्र ही उत्तराखंड राज्य में भी सभी विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोके जाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए अपील करेंगे. अग्रवाल ने सुझाव देते हुए कहा कि लोकसभा सचिवालय अपने कोविड कंट्रोल सेंटर से वेबसाइट बनाकर राज्यों की विधानसभाओं से सीधे जुड़ें, जिससे कि राज्यों की सूचनाओं एवं समस्याओं का आदान-प्रदान तीव्रता से हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details