देहरादून: टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने आज उत्तराखंड पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरुमीत सिंह से मुलाकात की. इस मौके पर उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार भी मौजूद रहे.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपने देश का नाम ऊंचा करने वाले नीरज चोपड़ा आज उत्तराखंड राजभवन पहुंचे थे. जहां उन्होंने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरुमीत सिंह और डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. इन दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड ने नौजवानों को नीरज चोपड़ा से खिलाड़ी से सीख लेनी चाहिए. भारत के ओलंपिक और खेल के गौरव नीरज चोपड़ा को हमारी शुभकानाएं हैं.
टोक्यो ओलंपिक्स 2022 में जीता गोल्ड:नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. इस जीत ने उन्हें नेशनल हीरो बना दिया. फाइनल मुबाकले के पहले थ्रो में नीरज ने 87.03 मीटर भाला फेंका. इसके बाद उन्होंने 87.58 मीटर का भाला फेंका और इसी से उनका गोल्ड मेडल पक्का हो गया था.
पढ़ें-'निशंक पर भ्रष्टाचार का आरोप, त्रिवेंद्र-सतपाल अयोग्य... धामी को मुख्यमंत्री बनाएं पीएम मोदी'
वहीं, शुरुआती दो थ्रो में कोई भी दूसरा ऐथलीट उनके आसपास भी नहीं था. नीरज एक एथलीट होने के साथ-साथ भारतीय सेना में सूबेदार पद पर भी तैनात हैं और सेना में रहते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत इन्हें सेना में विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.