देहरादूनःआरटीओ विभाग में रखी गई सभी फाइलों को कम्प्यूटरीकृत करने की कवायद तेज हो गई है. मौजूदा समय में आरटीओ दफ्तर में पुराने वाहनों की करीब 10 लाख फाइलें जमा हैं. इन्हें कम्प्यूटरीकृत करने के लिए विभाग ने पांच करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. साथ ही इस काम के लिए आरटीओ ने दस कर्मचारियों की डिमांड परिवहन मुख्यालय को भेजी है. नए कर्मचारियों के आते ही फाइलों की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी. पूरा डाटा कम्प्यूटरीकृत होने के बाद फाइलों को नष्ट किया जाएगा.
गौर हो कि आरटीओ कार्यालय में रखी फाइलों की दुर्दशा पर परिवहन सचिव भी नाराजगी जता चुके हैं. एक अगस्त 2019 को परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने जब दफ्तर का औचक निरीक्षण किया था तो उन्हें फाइलों का अंबार मिला था. इतना ही नहीं पहली मंजिल पर गैलरी में भी फाइलों और कंप्यूटर के ढेर बिखरे हुए थे. जिस पर उन्होंने कहा था कि फाइलों को संभाला क्यों नहीं जा रहा है? ये भी पूछा था कि क्या इन फाइलों का कंप्यूटराइजेशन हो चुका है?