उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: सहस्त्रधारा स्थित पुराना ट्रेंचिंग ग्राउंड पर्यटक स्थल के रूप में होगा विकसित - trenching ground will developed as a tourist place

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह और देहरादून मेयर सुनील उनियाल ने कुछ दिन पहले सहस्त्रधारा इस पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण में उन्होंने पाया कि सरकार के पास एक ही स्थान पर इतनी बड़ी जमीन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस ट्रेचिंग ग्राउंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए.

सहस्त्रधारा स्थित पुराना ट्रेंचिंग ग्राउंड

By

Published : May 26, 2019, 6:39 PM IST

देहरादून: सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के दिन अब फिरने वाले है. सरकार अब इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस जगह पर एक विशाल पार्क के साथ ही अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी. हालांकि, अभी इस ट्रेंचिंग में लगभग 10 लाख मीट्रिक टक कचरा पड़ा हुआ है. जिसके निस्तारण के बाद इस कार्ययोजना पर काम किया जाएगा.

सहस्त्रधारा स्थित पुराना ट्रेंचिंग ग्राउंड पर्यटक स्थल के रूप में होगा विकसित.

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह और देहरादून मेयर सुनील उनियाल ने कुछ दिन पहले सहस्त्रधारा इस पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण में उन्होंने पाया कि सरकार के पास एक ही स्थान पर इतनी बड़ी जमीन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस ट्रेचिंग ग्राउंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. साथ ही इसके लिए सरकार के पास कई अन्य प्रस्ताव भी आ चुके हैं. हालांकि, इस ट्रेंचिंग ग्राउंड का पहले भी कई बार निरीक्षण हो चुका है लेकिन कूड़ा निस्तारण न होने की वजह से इस स्थान पर कोई भी योजना शुरू नहीं हो पाई थी. जबकि, अब ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़ा कूड़ा काफी हद तक बैठ चुका है. ऐसे में सरकार अब यहां योजना शुरू करने पर विचार कर रही है.

वहीं, इस मामले में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सीएम और मेयर ने सहस्त्रधारा रोड पर पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद सीएम ने इस स्थान पर पार्क और अन्य सुविधाएं विकसित करने की कार्ययोजना को तैयार करनी मंशा जताई थी. ऐसे में नगर निगम को यह तय करना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े का कैसे निस्तारण किया जाए. सीएम ने इसके लिए दिशा-निर्देश दिए हैं और अब इस क्रम में शासन स्तर पर अधिकारी इस कार्ययोजना का मैप तैयार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details